होने वाली सास को ले उड़ा होने वाला दामाद: हर दिन अब ऐसे ऐसे किस्से सामने आते है जब इंसान बोल उठता है, भाई घोर कलयुग आ गया है। अभी हाल ही में यूपी के अलीगढ से ऐसी खबर आयी है जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। ये किस्सा है एक सास और होने वाले दामाद के बिच का। एक तरफ 16 तारीख को बेटी की शादी होने वाली थी। घर में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थी। अब लोग दामाद के स्वागत की योजनाएं बना रहे थे।

होने वाली सास को ले उड़ा होने वाला दामाद
वही दूसरी तरफ बेटी की मां के मन में कुछ और ही पक रहा था। बेटी की मां उस युवक से ही प्यार कर बैठी जिससे उसकी बेटी की शादी होने वाली थी। लेकिन इसे एक तरफा प्यार ना समझे बल्कि आग दोनों तरफ लगी थी। वो युवक भी युवती की जगह उसकी मां यानी अपनी होने वाली सास को दिल दे चुका था। सास और होने वाले दामाद में प्यार इतना परवान चढ़ा कि मां को अपनी बेटी की रत्तीभर चिंता नहीं हुई। दूसरी तरफ युवा भी आज के ज़माने का कहाँ काम था। रिश्तों की मर्यादा पार करते हुए अपनी होने वाली सास को ही भगा ले गया।

जरा विस्तार से समझते हैं अलीगढ़ के मडराक थाना इलाके का मनोहरपुर गांव अचानक सबकी जुबान पर आ गया है। जिसके लिए किसी अच्छी नहीं बल्कि एक ओछी घटना जिम्मेदार है। इससे पहले ऐसा कुछ किस्सा यहां हुआ ही नहीं निवासी जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करते हैं।
कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल के साथ तय किया। बेटी की शादी के लिए पिता ने 5 लाख का जेवर तैयार करवाया। 3 लाख 50 हजार रुपये का भी इंतजाम किया ताकि शादी अच्छे से हो सके। लेकिन शादी से 9 दिन पहले सारा माजरा ही बदल गया। एक मां अपने होने वाली दामाद के साथ ही भाग गई। मां ने ये कदम तब उठाया जब 16 अप्रैल के दिन उसकी बेटी की शादी थी।
घटना के बाद से महिला के परिवार में हड़कंप मच गया है। अब बेटी की भी तबियत खराब हो गई है। उसको घर में ही ड्रीप लग रही है। महिला का पति जितेंद्र कुमार अब पुलिस के चक्कर लगा रहा है। जीतेन्द्र कुमार की अब यही फ़रियाद है कि पुलिस उसकी पत्नी को खोज कर उसके सामने लाए ।

सास ने दिलवाया था स्मार्टफोन – 9 दिन बाद थी शादी
लोगों के बिच अभी चर्चा में सामने आया है कि सास ने हाल ही में अपने होने वाले दामाद को स्मार्टफोन दिलवाया था। दोनों अक्सर फोन पर बात करते रहते थे। पति का तो ये भी कहना है कि जब वह बेटी की शादी के लिए अपने घर आया तब पता चला कि पत्नी अपने होने वाले दामाद से 20-20 घंटे बात करती है। जबकि दामाद बेटी से फोन पर बात ही नहीं करता। लेकिन उसे लगा कि पत्नी समझ जाएगी कि उसकी बेटी की शादी है। अब उसका शक सही साबित हो गया। लेकिन शायद उसने समझने में काफी देर कर दी।