“थका था इसलिए खेत में काम नहीं करना चाहता था” दलित युवक को मिली मौत

हाल ही में प्रयागराज से एक बड़ी दुखद घटना सामने आयी है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के इसौटा गाँव में 13 अप्रैल को एक 35 वर्षीय दलित युवक देवी शंकर की अधजली लाश खुद के ही घर से 400 मीटर दूर मिली। दलित परिवार का आरोप है कि ये ह्त्या गाँव के ही ठाकुर समाज के लोगों ने की है। जिसमे युवक की गलती सिर्फ इतनी बताई जा रही है कि उसने बोझा उठाने से मना कर दिया था।

दलित युवक को मिली मौत

मृतक की माँ कलावती ने बताया कि उसके बेटे ने दिलीप सिंह के खेत में काम करने से मना कर दिया था जिसकी वजह से उसकी ह्त्या हुई है। 12 अप्रैल को लड़का खेत में काम कर के आया था। जिससे वो काफी थका हुआ था। इसी वजह से वो दिलीप सिंह के खेत में काम नहीं करना चाहता था।

दलित युवक के माता पिता
                       दलित युवक के माता पिता

उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को भारत सरकार काफी बार देश में एक मिसाल बनाने की कोशिश करती है जिसमे कुछ हद तक वो सफल भी होती है। मगर आजादी के इतने साल बाद भी और आरक्षण के इतने शक्ति शाली होने के बाद भी देश में होने वाली ये घटनाए समाज पर सवाल खड़े करती है। ये कौनसे समुदाय है जो आज भी होश में नहीं आएं है और अगर नहीं आएं है तो इन्हे होश में लाने के लिए सरकार क्या करती है ? सरकार को अपना कीमती समय मंदिर मस्जिद के विवादों से निकाल कर समाज पर देना भी जरुरी है। अगर समाज ही सुरक्षित नहीं रह पाएगा तो किसी के अंदर से देशप्रेम कैसे जागेगा ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *