अमेरिका ने दागा विस्फोटक टैरिफ चीन पर – चीन पर लगा 104% टैरिफ

अमेरिका ने दागा विस्फोटक टैरिफ चीन पर: जैसा कि कुछ दिनों से चीन और US में जो TARRIF WAR चल रहा है। आज अमेरिका ने एलान कर दिया कि वो चीन पर 50% अतिरिक्त टैरिफ़ लगाने वाला है और अब चीन पर कुल टैरिफ 104% हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि चीन पर 34% टैरिफ लगने वाला था पर अब इसे बढ़ाकर 84% किया जा चूका है।

IMPORTANT UPDATE अब अमेरिका और चीन के बिच बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए चीन ने अपने नागरिको को अमेरिका के यात्रा के लिए आगाह करते हुए चीन के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने एक ट्रैवल एडवाइज़री ज़ारी की है। मंत्रालय ने अपने नागरिकों को सावधानी से यात्रा करने और अमेरिका जाने से पहले जोखिमों का पूरी तरह से अवलोकन करने, सोच समझकर यात्रा करने का सुझाव दिया है। चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापार संबंधों में गिरावट और संयुक्त राज्य अमेरिका की घरेलू सुरक्षा स्थिति का हवाला दिया गया है। शिक्षा मंत्रालय ने एक अलग चेतावनी जारी की है। छात्रों को अमेरिका में पढ़ाई का फ़ैसला करने से पहले सुरक्षा जोखिम का आकलन करने के लिए संकेत दिया है।

अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले चीन के सामान पर पहले से ही 20% टैरिफ़ लगा हुआ है। इसका मतलब हुआ कि चीन के निर्यात पर कुल टैरिफ़ 104% गया है। यह टैरिफ़ आज यानी 9 अप्रैल से लागू हो गया है। इस बीच चीन ने अपना रुख़ कड़ा करते हुए ट्रंप पर धमकाने का आरोप लगाया है। अमेरिका पर लगाए गए जवाबी टैरिफ़ को वापस लेने से इनकार कर दिया है।

US 104 % TAIRIF ON CHINA
US 104 % TAIRIF ON CHINA

अमेरिका ने दागा विस्फोटक टैरिफ चीन पर

ट्रंप ने pharma कंपनियों पर भी जल्द बड़ा टैरिफ लगाने की बात कही है। ट्रम्प का मान ना है इस से pharma कंपनियों को अमेरिका में शिफ्ट होने पर मजबूर होना पड़ेगा। पिछले हफ्ते जब ट्रंप ने व्यापक TARIF की घोषणा की थी, pharma कंपनियों को छूट दी गई थी। अब ट्रम्प चाहते है कि pharma कंपनियों पर टैरिफ लगाएंगे ताकि दवाओं का उत्पादन अमेरिका में शिफ़्ट हो सके। फार्मा सप्लाई चेन का अधिकांश हिस्सा चीन भारत और यूरोप में है।

भले ही ये विवाद us और चीन का नजर आता है। मगर ये बात इतनी सीधी भी नहीं जैसी नजर आ रही है। ये दोनों ही विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। अगर इन दोनों में जो भी तनाव बढ़ रहा है। जिससे सारी दुनिया की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रही है। पहले से ही इस टैरिफ वॉर ने दुनिया के स्टॉक को प्रभावित कर रखा है। अब इस कदम से और कितना भूचाल आएगा, ये वक़्त बताएगा।

अतिरिक्त 50% टैरिफ का एलान करते हुए- व्हाइट हाउस ने बयान में कहा है कि यह क़दम इस तथ्य को ध्यान में रख कर उठाया गया है कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना ने एलान किया है कि वह अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा। ट्रंप ने चीन की वस्तुओं पर कथित रेसिप्रोकल टैरिफ के रूप में 34% आयात शुल्क लगाने की घोषणा की थी। जवाब में चीन ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर 34% टैरिफ़ लगाने का एलान कर दिया था।

आगे किसी भी तरीके की देश विदेश से जुडी खबरें जान ने के लिए हमारी खबरnews24 से जुड़े रहें और अपने कमैंट्स से हमे भी अपने विचार भेजें।

RESOURCE: BBC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *