वक्फ बिल संशोधन – केंद्र इसे पास करवा पाएगा ?

वक्फ बिल संशोधन : जैसा कि हम सब लोग जानते हैं कि केंद्र सरकार लोकसभा में वक़्फ़ (संशोधन) बिल 2024 पेश करने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि लोकसभा की बिज़नेस एडवाइज़री कमेटी (बीएसी) की बैठक में चर्चा के लिए आठ घंटे का समय तय किया गया है।

जिसे जरुरत पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है। पिछले साल अगस्त माह में पहले बिल को पेश किया गया था। लेकिन उस समय इतना विरोध हुआ जिसकी वजह से बिल को संयुक्त संसदीय कमेटी को भेज दिया गया था। इस समिति में अलग-अलग दलों के तकरीबन 31 सांसद थे।

Waqf Bill
Waqf Bill

वक्फ बिल संशोधन

हम जानते हैं कि केंद्र सरकार दशकों पुराने वक़्फ़ क़ानून को बदलना चाहती है। उनका मत है कि ये नया बिल वक़्फ़ की संपत्तियों के बेहतर इस्तेमाल के लिए है। इस बिल के संसोधन के बाद केंद्र सरकार का दावा है कि वक़्फ़ बन ने के बाद भी इसने देश के गरीब और निचले तबकों की मदद नहीं कर पायी है जबकि नया संशोधन करने पर निचे तबके और गरीब मुसलमानो की मदद हो पाएगी।

देखना ये है कि क्या केंद्र सरकार के इस कदम में उनकी सहयोगी पार्टियों का क्या मत होगा। साथ में विपक्ष को क्या इसमें अपने साथ ले पाएगी या फिर से उनके विरोध का सामना करना होगा। साथ ही देश और समाज में शांति और लोक व्यवस्था का बना रहना भी काफी जरुरी है जिससे लोकतंत्र की रक्षा हो सके। सभी लोग अपने को सुरक्षित महसूस करें।

ऐसी ही तरह तरह की ख़बरें जान ने के लिए हमारी वेबसाइट खबरnews24 को आप अपने ब्राउज़र पे बुक मार्क कर सकते हैं। हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम आपको निष्पक्षता और निडर होकर साड़ी सूचनाएं पहुंचाए। आप अपने विचारों को भी कमेंट सेक्शन के माध्यम से हम तक पहुंचा सकते है। हम हो सकता है आपके विचारों से सहमत न भी पाए। लेकिन फिर भी उन्हें प्रकट करने में आपकी सहायता करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *